BUREAU REPORT-VARUN PANDEY
मिर्जामुराद:- ग्राम गौर मिर्जामुराद मधुकर शाहपुर में स्थित ग्राम समाज की तालाब को पिछले कुछ दिनों से भू माफियाओं की नजर लग गई है। ग्राम सभा के जल निकासी का यही तालाब एक जरिया है। जिस पर कुछ भू माफियाओं की नजर लगने की वजह से ,गलत तरीके से इसका कुछ हिस्सा रजिस्ट्री करा कर उस पर अवैध तरीके से मिट्टी पाटने का काम पिछले कई दिनों से हो रहा है। जब इस बात की जानकारी ग्राम सभा की जनता को लगा कि रात के अंधेरे में ग्राम सभा के ही कुछ लोगों की मिलीभगत से अवैध तरीके से मिट्टी लाकर तालाब को पाटी जा रही है। रात में इस बात की सूचना हेतू ग्राम सभा के सम्मानित उमेश शुक्ला ने प्रशासन के उच्च अधिकारियों से तत्काल संपर्क किया । इस मौके पर उमेश शुक्ला ,संतोष तिवारी( पप्पू) के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्राम सभा की जनता जिसमें मुख्य रुप से चुन्नू बिंद, घनश्याम बिंद, कपिल, गुड्डू , राजा,राहुल , जितेंद्र राजभर, शमशेर राजभर, आनंद, आकाश राजभर सहित सब शामिल हुए । जब प्रशासन से संपर्क किया तो तत्काल प्रभाव से एसीपी एके राय द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर एक हाईवा मिट्टी से भरी हुई को पकड़ लिया एवं तत्काल उस गाड़ी को सीज करने की कार्रवाई हुई, इस के उपरांत हाईवा को खजूरी पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज की देखरेख में खड़ा करा दी गई है। गाड़ी सीज होने की सूचना जब भू माफिया एवं अवैध खनन का कार्य करने वाले लोगों को लगी तो सभी में हड़कंप मच गया। रात में ही कुछ लोगों द्वारा सेटिंग करने का प्रयास किया गया पर बात सभी के हाथ से निकल चुकी थी। प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही एवं तत्परता की क्षेत्र की जनता तारीफ कर रही है।