गोरखपुर जनपद में लगातार कच्ची एवं अवैध शराब के खिलाफ चल रहा अभियान

गोरखपुर से मनीष चौबे
गोरखपुर। जनपद गोरखपुर में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत कच्ची एवं अवैध शराब की विक्री एवं निर्माण के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दबिश के क्रम में आबकारी निरीक्षक से ळटक्टर- 01 अरविंद कुमार मिश्रा एवं आबकारी निरीक्षक मिथलेश कुमार द्वारा मय हमराही थाना शाहपुर के अन्तर्गत पादरी बाजार, व्यास नगर, बधिक टोला एवं थाना रामगढ़ ताल के अन्तर्गत रामपुर में दबिश दी गई, लगभग 60 ली कच्ची एवं अवैध शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 02 अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई

2023-05-27 12:53 pm

SUCCEED INSTITUTE
//