REPORT-VARUN PANDEY
मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के कछआ थाना अंतर्गत भैंसा ग्राम निवासी राजकुमार भारती नें गांव के ही सरकारी अध्यापक के ऊपर लगाए गंभीर आरोप उनका कहना है कि हमारे गांव के जो सरकारी अध्यापक है उनकी अगुवाई में हमारे लड़के की शादी हुई शादी के कुछ दिन बाद वह हमारे घर के मामले में दखल देने लगे मामला इतना बढ़ गया कि आज हमें मिर्जापुर जिले के कछवा थाने में लिखित शिकायत देना पड़ा शिकायत में हमने यह कहा कि प्रार्थी हमेशा हमारे परिवार के मामले में दखल देता है एवं मैं कुछ बोलता हूं तो जान से मारने की धमकी देता है एवं हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है।