वाराणसी। महिला ने दिखाई हिम्मत, मंगलसूत्र छीन रहे लूटेरों से गई भिड़

BUREAU REPORT-VARUN PANDEY

कछवा रोड पुलिस ने किया पीछा लेकिन अंधेरे का लाभ लेते हुए भाग निकले बदमाश
वाराणसी। मिजार्मुराद थाना के तमाचाबाद में बीती मंगलवार की देर रात पैदल जा रही महिला का मंगलसूत्र छीनने के लिए गले पर झपट्टा मारना बदमाश के लिए भारी पड़ गया। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए एक लुटेरे का हाथ पकड़ लिया। बदमाश किसी तरह हाथ छुड़ाकर अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर भाग गया।
लहरतारा क्षेत्र की रेखा गुप्ता कछवा रोड स्थित अपने मायके आयी हुई थीं। मंगलवार की रात तमाचाबाद में नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर महिलाओं व बच्चों के साथ टहल रही थीं। इसी बीच औराई की ओर से बाइक सवार दो लुटेरों में से एक ने रेखा के गले पर झपट्टा मार कर मंगलसूत्र छीनने का प्रयास किया। उसी दौरान रेखा ने लुटेरे का हाथ पकड़ लिया। उनके साथ मौजूद अन्य महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
महिलाओं के शोर मचाने के बाद लुटेरा खुद सांसत में पड़ गया। किसी तरह महिला से अपना हाथ छुड़ाकर अपने दोस्त के साथ भाग निकला। छीनाझपटी में मंगलसूत्र के तीन टुकड़े हो गए। महिला के अनुसार यदि बदमाश को पकड़ा नहीं होता तो पचास हजार से अधिक कीमती मंगलसूत्र लेकर बदमाश फरार हो जाते। वहीं, रात में ही सूचना पर तत्काल हरकत में आई कछवा रोड चौकी पुलिस ने चौकी इंचार्ज घनश्याम मिश्रा, सिपाही नितेश कुमार सहित हमराहियों संग लूटेरों का पीछा किया लेकिन बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

2023-05-24 04:41 pm

SUCCEED INSTITUTE
//