रिपोर्टिंग सुखविंदर सिंह-पीडीडीयू नगर
पीडीडीयू नगर मुगलसराय में जी.टी रोड गुरुद्वारा साहिब परिसर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं नगर की अग्रणी संस्था चढ़दीकला कार सेवा संस्था के सयुंक्त तत्वाधान में हुए एक कार्यक्रम में शहीदे आजम भगत सिंह जी राजगुरु जी और सुखदेव जी को आज शहीद दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी जिसमें गुरुद्वारे साहिब की काफी संगत उपस्थित रही, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आए हुए लोगों ने महान शहीदों के बारे में अपने अपने विचार रखे और देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ निछावर कर देने वाले इन क्रांतिकारियों के योगदान को याद किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरूद्वारा साहिब के प्रधान रंजीत सिंह शम्मी जनरल सेक्रेटरी महिंदर सिंह, चढ़दीकला कार सेवा संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) सचिव मनमीत सिंह राजन, हैप्पी सिंह, राजा सिंह, विराज गुप्ता, पृथ्वी सिंह, सुखविंदर सिंह और समाज के सम्मानित पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रही ।