BUREAU REPORT-ABHYUDAY VATS-PRATAPGARH
राज्य मंत्री ने उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 17 बच्चों को लैपटाप का किया वितरण
माता-पिता अपने बेटे और बेटियों को उत्तम चरित्र की शिक्षा अवश्य दें-मंत्री प्रतिभा शुक्ला
प्रतापगढ़। महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने साकेत महाविद्यालय कालेज में आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूह व महिला ग्राम प्रधान के साथ संवाद एवं पोषण किट/लैपटॉप/पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। प्रारम्भ में उन्होने साकेत महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का अवलोकन कर उत्कृष्ट रंगोली प्रदर्शन करने वाली छात्राओं एवं महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उसके उपरान्त उन्होने साकेत महाविद्यालय के सभागार में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस दौरान साकेत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी। मंत्री जी ने कार्यक्रम के दौरान महिला प्रधान, स्वयं सहायता समूह की महिला, महिला आरक्षी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आंगनबाड़ी सहायिका, आशा बहु एवं खेल प्रतियोगिता के बच्चो के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं का सुना एवं अपने विचार भी व्यक्त की।इस अवसर पर महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री एवं विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत 17 बच्चों को लैपटाप का वितरण, हॉकी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 13 छात्राओं, वालीवॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10 छात्राओं एवं कबड़्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 08 छात्राओं एवं जूडों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 02 छात्राओं को डेमो चेक एवं मेडल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं के गोद भराई, 05 बच्चों को अन्न प्राशन, बच्चों को स्वर्ण प्राशन, 10 अतिकुपोषित बच्चों को पोषण किट का वितरण एवं 01 अतिकुपोषित बच्चा कृष्णा के अभिभावक को गौदान किया गया।
कार्यक्रम में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, सीओ सिटी सुबोध गौतम सहित अन्य वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान नशा मुक्ति पर मनमोहक गीत की प्रस्तुति छात्रा सैफिया बानो द्वारा की गयी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र सहित श्याम सुन्दर टाऊ व साकेत गर्ल्स पीजी कालेज के प्रबन्धक अरविन्द श्रीवास्तव एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस ने किया।