BUREAU REPORT-D.PRASAD.BALLIA
सिकन्दरपुर बलिया।स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर कार्यालय से वरिष्ठ लिपिक अत्ताउल्लाह खान के नेतृत्व में नगर कर्मियों द्वारा डोर टू डोर जाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय से कतारबद्ध होकर नगर के सभी कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों ने जल्पा चौक से बस स्टेशन चौराहा होते हुए जलालीपुर चट्टी पर होते हुए पुनः नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर कार्यक्रम को संपन्न किया।इस दौरान घरों एवं दुकानों के पास रुक कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर सुनील कुमार वर्मा ने बताया है कि स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत आज 1 फरवरी दिन बुधवार से अभियान चलाया जा रहा है जो आगामी 10 फरवरी तक चलेगा जिसमें लोगों को डोर टू डोर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।यह पूरा अभियान 31 मार्च तक चलेगा।इस दौरान सुनील कुमार वर्मा अरविंद पांडे पवन वर्मा, संजय वर्मा, परसुराम, रंभा देवी,आलोक कुमार अशरफ अंसारी समेत समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।