चंदौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा फीता काटकर यातायात जागरूकता माह 2020 का उद्घाटन किया गया तथा उन्होने कहा कि व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य होता है, इसे किसी भी प्रकार की लापरवाही करके खतरे मे नही डाला जाना चाहिए, प्रत्येक माता-पिता एंव अभिभावक द्वारा अपने बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की शिक्षा अवश्य देनी चाहिए कार्यक्रम मे सेंट थॉमस स्कूल चन्दौली व नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय के एनसीसी के बच्चों, शिक्षकों सहित समस्त लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे इस बात की शपथ लें की वो अपने अभिभावक, माता-पिता, भाई-बहन आदि किसी को भी बिना हेलमेट के (चालक व बैठा व्यक्ति दोनों) दो पहिया वाहन तथा बिना शीट बेल्ट के चार पहिया वाहन नहीं चलानें देगें व उनसे यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहेगें, हेलमेट एवं शीटबेल्ट चालान के डर से नहीं बल्की अपनी स्वयं की सुरक्षा हेतु लगायें। आज के समय सड़क दुर्घटना में होने वाली मौंते किसी भी तरह की होनें वाली मौतों से कहीं अधिक है अगर हम सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पूर्णतया पालन करें तो होनें वाली इन दुर्घटनाओं तथा असमय मृत्यु को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उपस्थित लोगों सहित कई बच्चों द्वारा भी यातायात नियमों के पालन एवं जागरूकता पर अपने विचार रखें गये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली प्रेम चन्द्र, क्षेत्राधिकारी सदर/यातायात कुवँर प्रभात, प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, पत्रकार बन्धु एंव पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे तत्पश्चात बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर लोगो को यातायात के प्रति जागरूक किया गया तथा इससे सम्बन्धित पर्चे भी बांटे गये ।
2020-11-01 12:31 pm