पटाखे जलाने से बचने के लिए दिए टिप्स

डीडीयू नगर। दीपावली पर लगभग हर घर में पटाखे छोड़ जाते हैं। मगर इसके नुकसान भी बहुत हैं। जिले के खिलाड़ियों और कोचों का मानना है कि प्रदूषण को कम करने और खुद को स्वस्थ रखने के लिए अभिभावक स्वयं जागरूक हों और परिवार में बच्चों को भी सचेत करें और पटाखे जलाने से बचें।
जिले में बाक्सिंग के कोच सतीश कुमार कहते हैं कि पटाखे जलाने से प्रदूषण बढ़ने के साथ ही आर्थिक नुकसान पहुंचता है। पुलिस प्रशासन को चाहिए के अवैध ढंग से पटाखे की बिक्री पर कड़ाई से रोक लगाए। कराते के कोच कुमार नंदजी का कहना है कि त्योहार पर अवैध ढंग से खतरनाक पटाखे बाजार में उपलब्ध हो जाते हैं। इससे जनहानि की आशंका बना रहती है। पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई जानी चाहिए। ताइक्वांडो खिलाड़ी बरखा रानी का कहना है कि इससे प्रदूषण फैलता हैै और बच्चों को जलने की आशंका बनी रहती है। अभिभावकों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है। स्वच्छ पर्यावरण और प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए पटाखे से परहेज करें। कराते खिलाड़ी रिजवाना का कहना है कि पटाखे जलाने से काफी नुकसान होता है। लोग जागरूक हों और पटाखे जलाने से बचें।



2020-11-03 12:07 am

RECENT NEWS





SUCCEED INSTITUTE
//