बाराबंकी तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के कोतवाली क्षेत्र असंदरा क्षेत्र के भाटिया मे हरे आम के पेड़ ठेकेदार कल्लू पुत्र सतार निवासी असंदरा द्वारा हरियाली को काटकर नष्ट किया जा रहा है हरे पेडों की कटान को लेकर अक्सर अखबारों की सुर्खियों में बना रहता है जिले के आला अधिकारी वृक्षारोपण को बढ़ावा दे रहे हैं वहीं पर वन विभाग की मिलीभगत से असंदरा क्षेत्र मे लगातार हरे पेड़ों की कटान जोरों से जारी है जहां एक तरह जिले के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक वृक्ष रोपण को बढावा देने के लिए तरह तरह के अभियान चला रहे है वही हरख वन विभाग हरियाली को नष्ट करवाने मे कोई कसर नही छोड रहे है प्राप्त जानकारी तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के असंदरा कोतवाली के चंद दूरी पर भाटिया मोड के पास आम के हरे पेड़ काटे गए वन विभाग अधिकारी इन वन ठेकेदारों पर ठोस कार्रवाई ना होने से वन माफियाओं द्वारा लगातार हरियाली को नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे प्रतिबंधित पेड़ों की कटान जोरों पर जारी वन विभाग की मिली भगत से हरे पेड़ों पर धड़ल्ले से आरा चलाया जा रहा है इतना ही नहीं कुछ घंटों मे लकड़ी भी गायब कर दिया जाता इसकी सूचना वन विभाग को दी जाती है आनाकानी करते है नाममात्र का जुर्माना लगाकर अपना कोरम भर कर वापस चले जाते हैं हरख वनविभाग पूरी तरह वन माफियाओं से के हिसाब से चलता है आए दिन हरे पेड़ों की कटान होती रहती है जब इसके बारे मे रेंजर से जानकारी ली गई तब उन्होंने परमिट होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया अब बडा़ सवाल आखिरकार हरे पेडों पर परमिट कैसे जारी की गई जब पेड ग्रामीण क्षेत्र से काफी दूरी पर खेत मे लगा था आखिरकार वन विभाग हरियाली को नष्ट करने पर क्यों तुला है रिपोर्टर - बृजमोहन
2020-11-02 06:05 pm