म्योरपुर। रेलवे दोहरीकरण में खनिज सम्पदा का दोहन होने की शिकायत पर खनन निरीक्षक read more

म्योरपुर। रेलवे दोहरीकरण में खनिज सम्पदा का दोहन होने की शिकायत पर खनन निरीक्षक जीके दत्ता ने मौके पहुंचकर जांच किया। आज रविवार को भाजपा राष्ट्रीय कारिणी सदस्य अल्पसंख्य्यक मोर्चा शिकायत को संज्ञान लेकर म्योरपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास दोहरीकरण कार्य की जांच किया जहां बड़े पैमाने पर खनिज सपंदा (बोल्डर’गिट्टी) पाया गया। जांच में शिकायत सही मिलने पर मौके पर खनन सर्वेयर संतोष पाल को कड़ी फटकार लगाई। क्योंकि गत दिन पूर्व सर्वेयर द्वारा भी जांच किया गया था जिसमे खनिज सम्पदा को तथ्य को गोलमाल करते हुए मोरम होने की बात कही गयी थी।लेकिन शिकायत कर्ता जांच से सन्तुष्ट नही हुए तो पुनः खनन अधिकारी से जांच की मांग किया गया था।जिसके क्रम में खनन निरीक्षक ने जांच किया। खनन निरीक्षक जीके दत्ता ने कहा कि दोहरीकरण कार्य मे खनिज संपदा पाया गया है। कार्य मे जो भी खनिज निकल रहा है उसे उसी कार्य में लगाया जा सकता है लेकिन उसका रॉयल्टी सम्बंधित ठेकेदार जमा करेगा। उससे पहले निकले खनिज की नापी होनी चाहिए। उन्होंने खनन सर्ववेयर को दोहरीकरण कार्य मे निकले पूरे खनिज सम्पदा की कल से नापी कर जल्द ही रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया।



2020-11-01 10:56 pm


HIGHLIGHTS NEWS







SUCCEED INSTITUTE
//