यूपी(बलिया) गड़वार थाना अंतर्गत रतसर -पचखोरा मार्ग पर नवस्थापित पारस नाथ एंड सन्स (केएसके) पेट्रोल पम्प का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि सांसद सलेमपुर रवीन्द्र कुशवाहा ने फीता काटकर किया। इसके पूर्व सांसद का स्वागत पेट्रोल पम्प के प्रोपराइटर पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि एवं पूर्व उद्योग व्यापार मण्डल जिला उपाध्यक्ष सिकंदरपुर संजय जायसवाल द्वारा मुख्य अतिथि का माला पहना कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पम्प का होना क्षेत्र के समृद्धि व विकास का द्योतक है | ग्रामीणांचल के इस क्षेत्र में पेट्रोल पम्प के खुलने से प्रत्यक्ष रुप से किसानों को बड़ा फायदा पहुंचे
गा वहीं पर प्रोपराइटर पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने कहा कि यहां के लोग गाड़ी चलाने वाले व्यापार मंडल के लोग क्षेत्र की जनता और किसानों ने सांसद और विधायक से यह बात कही कि बहुत दूर दूर पेट्रोल पंप पर तेल लेने जाना पड़ता है। तब जाकर इस समस्या का समाधान निकाला गया। यहां पेट्रोल पंप के हो जाने से क्षेत्र के जनता में खुशी की लहर दौड़ रही है।
। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे जिला पंचायत सदस्य घनश्याम सिंह, उपेंद्र नाथ पाण्डेय खुटुर, शिवलोचन यादव, प्रेम गुप्ता, संजीव वर्मा ,राजन गुप्ता ,पंकज पाण्डेय , पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजीव वर्मा, मारकण्डेय फिलिंग के प्रो. राजन गुप्ता, विजय जायसवाल, शमसेर सिंह, पंकज पाण्डेय, अरविन्द पाण्डेय,अशोक पाण्डेय आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे ।।