प्रदेश की खबरें

बलिया। मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बलिया प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक

REPORT-GAUHAR KHAN-BALLIA
सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय मदरसा दारुल उलूम सरकारे आसी के सहन में गुरुवार को बलिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन बलिया महावीरी झंडा जुलूस व जुमे की नमाज को लेकर नगर के सभी मुस्लिम धर्मगुरु व मदरसे के मैनेजर तथा प्रोफेसर सहित सभी मोहल्ले के सदर के साथ एक शांति समिति की बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि सिकंदरपुर में शुरू से गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल दी जाती है और गंगा जमुनी तहजीब कायम दायम है। मैं चाहता हूं कि यह हमेशा बरकरार रहे। कहा कि कल जुलूस के दौरान दूसरे समुदाय का कोई भी व्यक्ति चार-पांच के समूह में कहीं भी खड़ा न रहे। जिले में 144 धारा लागू है, जिसका पालन सभी नागरिकों को करना है। कहा कि मगरी और ईशा की नमाज के बाद कोई भी व्यक्ति मस्जिद के अंदर मौजूद नहीं रहेगा। आप सभी नमाज पढ़कर अपने अपने घर को चले जाएं। कहीं भी भीड़ इकट्ठा न होने पाए। सभी मुस्लिम धर्मगुरु व सदर तथा मदरसे के प्रोफेसर ने इस पर सहमति सहमति जताते हुए आश्वासन दिया कि हम लोगों की तरफ से पुलिस प्रशासन को भरपूर सहयोग दिया जाएगा और पुलिस प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम किया जाएगा। अराजक तत्वों को जुलूस के आसपास भी नहीं भटकने दिया जाएगा। अगर ऐसा कोई भी व्यक्ति हमारे नजर में आता है तो हम तुरंत आपको और स्थानीय पुलिस को तुरंत खबर करेंगे।


2022-06-30 09:32 pm

All News







SUCCEED INSTITUTE
//