संस्था यू.एस.एस.फाउंडेशन द्वारा सांड बनारसी गुरु जी की अध्यक्षता में 22 राष्ट्रीय, राजकीय, तथा क्षेत्रीय कवियों को सम्मानित किया गया। देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था काव्य कुटुंब द्वारा स्वतंत्रा सेनानी, दर्शनशास्त्री, मृदंगाचार्य स्व. पंडित अवधनाथ मिश्र जी की चौबीसी पुण्यतिथि पर मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन के सभागार में कवियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। कवि सम्मेलन के प्रारंभ में विजय मिश्र "बुद्धिहीन" जी ने सभी कवियों को और सम्मानित लोगों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सूत्रधार एवं संचालक दमदार बनारसी भैया ने आए सभी कवियों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। उन्होंने सभी कवियों का हौसला बढ़ाया। और सदैव समाज को सही राह दिखाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अपनी कलम की ताकत के बल पर समाज में नए प्रकाश, नए ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आइए हम सभी मिलकर समाज में एक परिवर्तन लाने की शुरुआत करते हैं। मुख्य अतिथि मनोज पाठक जी सदर तहसील वाराणसी ने सभी कवियों का हौसला बुलंद किया। और सकुशल संचालन के लिए डॉ प्रशांत सिंह जी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। आज इस काव्य सम्मेलन में अमित मिश्रा, शुभम पटेल, सतीश चंद्र मिश्र, मोहन तिवारी, महेश चंद्र जयसवाल, शशि शंकर पटेल, दयाशंकर पाठक, डॉ. के. के. पाठक, गरिमा राय, गौरव राय, डॉ. संजय पांडेय आदि उपस्थित रहे।
संस्था के बारे में अधिक जानकारी के लिए "Google"पर सर्च कीजिए।
uss foundation india