प्रदेश की खबरें

श्रीराम जानकी मंदिर से 250 साल पुरानी अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी

महराजगंज

महराजगंज जनपद के फरेंदा क्षेत्र के रामनगर गांव के बुद्धहिया टोले में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से ढाई सौ साल पुरानी अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी हो गई हैं। श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण की इन मूर्तियों के गायब होने की जानकारी शुक्रवार को तब लगी जब पुजारी जयराम दो दिनों बाद मंदिर पर पहुंचे। मंदिर का ताला टूटा था और मंदिर के अंदर से मूर्तियां गायब। फिर पुजारी ने गांव वालों को सूचना दी और इस सूचना से सनसनी फैल गई। ग्राम प्रधान शिवभवन यादव की सूचना पर फरेंदा कोतवाली प्रभारी धनवीर सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।
यह श्रीराम जानकी मंदिर ढाई सौ साल पुराना है। गांव के लोगों का कहना है कि मूर्तियां अष्टधातु की हैं और मंदिर निर्माण के समय की ही हैं। मंदिर से कुछ दूरी पर मंदिर को बनवाने वाले बंसू व उनकी पत्नी की समाधि भी है। इस मंदिर के पुजारी स्वारथ दास थे, जो कुछ वर्षों से बीमाी के कारण मंदिर पर नहीं थे। उनके बाद इस मंदिर के पुजारी का काम जयराम शर्मा देखते थे, जो बुधवार को बाहर गए थे। शुक्रवार की सुबह आने पर मूर्तियों के चोरी होने की जानकारी हुई। पुजारी का कहना है कि चोरी कब हुई, कुछ कहा नहीं जा सकता है। यह भी कहा कि अपने बाहर जाने की सूचना उन्होंने गांव के कुछ लोगों को दे दी थी।
सात साल पहले एक मूर्ति काटी गई थी
गांववालों का कहना है कि मंदिर की तीनों मूर्तियां अष्टधातु की हैं। सात साल पहले भी इसी मंदिर से श्रीराम की अकेली मूर्ति चोरी हुई थी। उसे चोरों ने आधा काटने का प्रयास किया था। बाद में यह मूर्ति बरामद हुई थी, जिसकी कीमत करोड़ों बताई गई थी। प्रधान शिवभवन यादव ने बताया कि यह मंदिर गांव सहित पूरे क्षेत्र में आस्था का प्रतीक है। पुलिस को तहरीर दे दी गई है।

सूचना पर मौके पर गया था। पूरी जानकारी ली गई है। अभी स्पष्ट नहीं है कि मूर्तियां किस धातु की हैं। अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई होगी।
धनवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक,फरेंदा


2020-11-28 05:34 pm

All News







SUCCEED INSTITUTE