प्रदेश की खबरें

भदोही। जेईई तारकेश्वर सिंह के द्वारा नहरों की साफ सफाई कराइ गई

भदोही। ग्रामीण क्षेत्र में रवि की बुवाई के लिए जेईई तारकेश्वर सिंह के द्वारा सिंचाई विभाग के नहरों के साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था के लिए बहुत ही अच्छा कार्य हो रहा है भाजपा सरकार किसानों के हित के लिए हमेशा खड़ी है उनका मानना है कि रवि की बुवाई से पहले नारों में साफ सफाई अच्छे से की जाए जिससे सभी किसान के खेतों में पानी आसानी से पहुंच जा सके इस समय सेवापुरी विधानसभा के ठठेरा न्याय पंचायत के ज्ञानपुर शाखा के नहर में साफ सफाई एवं पेंट किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट वरुण पांडेय भदोही


2020-11-28 05:14 pm

All News







SUCCEED INSTITUTE
//