ट्रैक्टर ट्राली चोर गिरोह गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराए गए 12 ट्रैक्टर, 6 ट्राली के साथ एक रोटावेटर और बड़ा जनरेटर पुलिस ने किया बरामद, चार अभियुक्तों को चोरी के समान के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्रकार वार्ता कर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा, पकड़े गए सामानों की बाजार कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है ।मिर्जापुर। मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पिछले कई महीनों से ट्रैक्टर और ट्राली की चोरी कर रहे एक गैंग के चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 ट्रैक्टर,6 ट्राली, एक रोटावेटर और बड़ा जनरेटर बरामद किया है । विभिन्न थाना क्षेत्रों में विगत कई महीनों से लगातार चोरी की वारदात कर पुलिस के नाक में गैंग ने दम कर दिया था । पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कम उम्र के लड़के गैंग के सदस्य है, किसानों और व्यापारियों के ट्रैक्टर घर के बाहर या खेतों में खड़े रहते थे पहले इनके द्वारा रेकी की जाती थी फिर मौका लगते ही उनकी चोरी कर उसे औने पौने दाम में दूसरे जरूरतमंद किसानों और दूसरों को बेच दिया जाता था । आज ट्रैक्टरों की छोरी का विभिन्न थानों में मुकदमा भी लिखा गया है । मुखबिर की सूचना के बाद कटरा कोतवाली और पड़री थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरों के गैंग को पकड़ने के बाद उनकी निशानदेही पर सभी ट्रैक्टर बरामद किए हैं, बरामद ट्रैक्टर में से चार अन्य जनपदों के बताए जा रहे हैं इनके बारे में पता कर उनके मालिकों को सौंप दिया जाएगा। पकड़े गए अभियुक्त लालू यादव, मुलायम यादव सगे भाई हैं, उनके साथ गोपाल और योगेंद्र भी गिरफ्तार हुए हैं सभी आरोपी पड़ रही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं -
ब्यूरो रिपोर्ट दीपक मिश्रा मिर्ज़ापुर