पड़ोसी युवक की छींटाकशी और छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को लगाया आग, आग से गंभीर रूप से जाली छात्रा की अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत, छात्रा की दादा के तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी । लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है घटना ।मिर्ज़ापुर। थाना लालगंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक बुजुर्ग ने लालगंज थाने में एक तहरीर देकर अपनी पोती की जलकर हुई मौत के लिए पड़ोसी युवक पर छेड़खानी किए जाने का आरोप लगाया है । तहरीर में उन्होंने बताया कि उनकी १५ साल की पोती, जो कि लालगंज क्षेत्र के ही एक कॉलेज में पढ़ती थी और कोचिंग भी करती थी, स्कूल और कोचिंग से आते-जाते समय उनकी पोती को पड़ोसी युवक छींटाकशी कर परेशान करता था, पड़ोसी की छींटाकशी और छेड़खानी से परेशान होकर उनकी पोती ने २२ नवंबर को घर के अंदर खुद को मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली, आग से वह बुरी तरह जल गयी, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में २३ नवंबर की शाम को उसकी मौत हो गई । छात्रा की माता का कहना है कि पड़ोसी द्वारा उसकी बेटी को आते जाते बराबर रोकर पड़ोसी द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जाता था उसकी साइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल रोककर उसे चला जाता था यही नहीं व्यक्ति के द्वारा यह भी कहा जाता था किस को जहर देकर मार दूंगा पड़ोसी व्यक्ति के द्वारा प्रताड॰ित मेरी बेटी बहुत दुखी थी बराबर होती थी, मैं उसको समझाती थी पर २२ नवंबर को किसी को घर पर ना पाकर अकेली मेरी बेटी ने खुद को आग लगा लिया जब तक मैं दौड़ कर आती तब तो वह बुरी तरह जल चुकी थी, उसे मिर्जापुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई, इस पूरी घटना के लिए पड़ोसी व्यक्ति ही दोषी है।