प्रदेश की खबरें

भीमराव अंबेडकर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

बलिया। बलिया के सिकंदरपुर क्षेत्र के ग्राम सभा ननहुल में डॉ भीमराव अंबेडकर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें मऊ तथा बलिया की टीमों ने प्रतिभाग किया। मैच में दोनों टीमों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। वही मऊ की टीम ने बलिया को 5-4 से हराकर जीत हासिल की यह टूर्नामेंट 7 दिवसीय होगा इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी कि पुनीता सिंह सोनी जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ बलिया साथ में दीपक सोनी सपा नेता रहे। जिन्होंने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया उन्होंने कमेटी को बहुत ही सराहनीय और कहा कि यह एक युवाओं को खेल जगत में आगे ले जाने का अच्छा प्रयास है वही दीपक सिंह सोनी सपा नेता ने कहा कि जब कभी हमारी जरूरत जहां कहीं भी पड़ी है और जहां भी हमें लोगों ने याद किया है हम वहां जनता के साथ खड़े रहे हैं तथा युवाओं के साथ खड़े रहे हैं वही ग्राम प्रधान इनरमल यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहां की हमने हमेशा चाहा है कि हमारे क्षेत्र के युवा आगे की तरफ बढ़े चाहे वह खेल के दृष्टिकोण से हो या शिक्षा के दृष्टिकोण से या राजनीति के दृष्टिकोण से हमने हमेशा अपने गांव और अपने क्षेत्र का विकास करने का सोचा है इस दौरान पंकज कुमार ,अक्षय कुमार ,रणजीत भारती, पूर्व प्रधान राजेंद्र यादव ,संजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

ब्यूरो रिपोर्ट अजय बलिया


2020-11-24 12:18 am

All News







SUCCEED INSTITUTE
//