प्रदेश की खबरें

ऐंजल हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया

बलिया। बलिया के नगरा क्षेत्र के बिल्थरा मार्ग पर शिफा मंजिल ऑटो स्टैंड के पास ऐंजल हॉस्पिटल का उद्घाटन मुख्य अतिथि लाल बहादुर कुशवाहा ने फीता काटकर किया उन्होंने ने प्रेस वार्ता के दौरान कहां की पहले की जगह से यह स्थान उत्तम है क्योंकि पहले जगह पर हास्पिटल को स्पेस नहीं था और तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था इसलिए स्थान बदल जाने से अब ग्रामीण इलाके के लोग आसानी से यहाँ हास्पिटल पर चले आएंगे उन्होंने अच्छा और सस्ता इलाज देने की बात कही वहीं पर हास्पिटल के प्रोपराइटर डॉ0एस0 एस0 इस्माइल ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल मैं तमाम तरह की सारी सुविधाएं उपलब्ध है जिन मरीजों को बलिया मऊ के लिए रोगियों को रिफर किया जाता था ऐसे रोगियों को नगरा में उचित इलाज की व्यवस्था दिया गया है और देखा जाए तो हर आदमी कार्य करने के अपनी-अपनी तरीके हर आदमी कार्य करता हैं। हमारे यहां तो तमाम हास्पिटल है ।लेकिन सुविधा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है। आजकल हॉस्पिटल एक व्यापार बनकर रह गया है ।हमारा उद्देश्य है। कि गरीब तबके के लोगों का इलाज कम खर्च में अच्छे से हो सके उन्होंने कहा कि यह हॉस्पिटल गरीबों का हॉस्पिटल है। जहां पर बेहतर डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज किया जाता है वही मुख्य अतिथि रहे लाल बहादुर कुशवाहा तथा डॉक्टर एस एम स्माइल द्वारा मरीजों में फल वितरण भी किया गया इस दौरान अध्यक्ष आयुष मेडिकल एसोसिएशन इंडिया बलिया ,डॉक्टर शमीन बिजय, शंकर यादव जहीर आलम डॉ0 ,फिरोज, प्रियंका वर्मा, डॉक्टर नरेंद्र कुमार ,डॉक्टर फिरोज फारूखी आदि लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अजय बलिया


2020-11-24 12:17 am

All News







SUCCEED INSTITUTE
//