प्रदेश की खबरें
जुआरियों के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
सभासद समेत वाराणसी व मुगलसराय के बड़े व्यापारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चन्दौली । मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की करते हुए सीओ सदर के.पी. सिंह के नेतृत्व में मुगलसराय व अलीनगर पुलिस ने मंगलवार की रात्री नगर के गल्लामंडी स्थित एक मकान में छापेमारी कर 16 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर मौके से 7 लाख रुपये भी बरामद किया। पकड़े गए जुआरियों में मुगलसराय व वाराणसी के कुछ बड़े व्यापारी व मुगलसराय नगर पालिका परिषद के एक सम्मानित सभासद भी शामिल हैं। नगर में पिछले कई दिनों से पुलिस के आलाधिकारियों को बड़े पैमाने पर जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी। इसमें कई रसूखदार लोग भी शामिल हो रहे हैं और रोजाना लाखों का जुआ खेल रहे हैं। जानकारी के बाद पुलिस ने सीओ सदर के नेतृत्व में मंगलवार की देर रात भारी फोर्स के साथ छापेमारी कर मौके से 16 लोग गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कम्प मच गया। वहीं गिरफ्तार के बाद कुछ सफेदपोश मीडिया के कैमरे से बचते नजर से बचते हुए अपना चेहरा ढकते रहे। ये चढ़े पुलिस के हत्थेपुलिस की छापेमारी के दौरान सभासद राजेश जायसवाल, आशीष जायसवाल, नीरज अग्रहरि, राजेन्द्र चैहान, राजू चैहान, विनोद जायसवाल, जाहिद जमां, कुणाल सोनी, रघुवीर सिंह, शेख नुरुल्ला, विक्की, दिनेश जायसवाल, मनोज कुमार, वीरेंद्र खरवार, जितेंद्र कुमार उर्फ विक्की और समीर को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान सीओ सदर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अलीनगर और मुगलसराय पुलिस की दो टीमें बनाकर छापेमारी की गई. इस दौरान 16 जुआरियों को ताश के पत्तों के साथ पकड़ा गया है। इनके पास से सात लाख, दो हजार, चार सौ रुपए बरामद हुए हैं। इसके अलावा इनके पास से कई मोबाइल फोन और गाड़ियां भी पकड़ी गई हैं। फिलहाल मुगलसराय पुलिस सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है।
ब्यूरो रिपोर्ट, फ़ैयाज़ अंसारी-चंदौली
2020-11-18 12:05 pm