प्रयागराज।कोरांव की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की एक बाइकों के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेज दिया है। डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ के निर्देश पर जनपद प्रयागराज में वाहन चोर करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्र के निर्देशन में सीओ मेजा तथा थाना प्रभारी कोरांव चन्द्रभान सिंह के नेतृत्व में एसआई सच्चिदानंद यादव अपने हमराहियों के गिरगोठा नहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे।तभी एक ब्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा।पुलिस ने पीछा करते हुए ब्यक्ति को धर दबोचा पुलिस गिरफ्त में आये हुए अभियुक्त की पहचान अजय कुमार पाल पुत्र समरजीत पाल निवासी भौरहा बभनपट्टी थाना कोरांव प्रयागराज के रूप में हुई वहीँ गहन पुछताँछ व जाँच पड़ताल में युवक के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी मीला।जिसके पुलिस द्वारा युवक को चोरी की बाइक समेत थाने पर लाया गया और पुलिस कार्यवाही की गयी।
ब्यूरो रिपोर्ट-मनोज शर्मा,यमुनापार प्रयागराज