डीडीयू नगर। दीपावली पर्व को देखते हुए नगर के चेयरमैन संतोष खरवार नगर भ्रमण कर रहे थे ।तभी उन्हें मिट्टी का दिया बेच रही एक बुजुर्ग महिला दिखी ।जो उदास होकर दुकान पर बैठी थी ।पूछने पर बताई कि सुबह से अभी तक बोहनी नहीं हुई।चेयरमैन ने तत्काल तीस हजार मिट्टी के दीए खरीद लिए।जिससे महिला के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।इस बाबत चेयरमैन ने कहा कि पांच पांच हजार मिट्टी के दीए दामोदर साव पोखरा,राम मंदिर, मानसरोवर, रामजानकी, मुगल चक पोखरा पर दीपावली पर जलाने के लिए कार्यकर्ताओ को दे दिया गया है।उन्हें तेल व रुई भी भेज दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि लोगों को दीपावली पर्व पर देसी दिए को जलाना चाहिए।जो वैज्ञानिक दृष्टिकोण से फायदा भी है ।लोगों को चाइनीज झालर मोतियों से दूर रहना चाहिए।देशी सामना लेने से देश के कारीगरों को इसका लाभ मिल सकेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट-फ़ैयाज़ अंसारी,चंदौली