बलिया । यूपी( बलिया) सिकंदरपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पूजा मेडिकल के प्रोपराइटर गौतम जायसवाल ने बताया कि हमारे यहां एक निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर डीके तिवारी अपने ठीक समय से 11 नवंबर 2020 को अपने निर्धारित समय से सुबह 10:00 बजे से दोपहर के 3:00 बजे तक निशुल्क मरीजों का जांच करेंगे। पूजा मेडिकल के प्रोपराइटर गौतम जयसवाल ने बताया कि हमारे क्षेत्र और जिले के लिए हर बुधवार के दिन डॉ डीके तिवारी हार्ड शुगर बीपी संबंधी स्पलीस्ड डॉक्टर का आगमन होने जा रहा है ।यह डॉक्टर एक माने जाने मशहूर डॉक्टरों की लिस्ट में बेशुमार है। हमारे पूजा मेडिकल सिकंदरपुर में ११ नवंबर दिन बुधवार को पहला दिन उनका है और वह हर बुधवार के दिन आएंगे और उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए शिविर है ।जो इलाज के पैसे के अभाव में इलाज कराने नहीं जा पाते थे पूरे दिन बैठकर नंबर लगाकर पैसा खर्च करने अपने निजी साधन से पैसा खर्च करके और पूरा दिन उन लोगों का नुकसान जाता है। इसीलिए इस क्षेत्र के बहुत बड़ी उपलब्धि है यहा डॉ आना लोगों के लिए खुशी की बात है और लोगो को सुविधा भी मिलेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट-अजय,बलिया