आरएसघाट बाराबंकी
बाराबंकी जनपद की चर्चित ग्राम पंचायत चैन पुरवा यह वही चैन पुरवा जहाँ पर महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा बडे पैमाने पर कच्ची शराब का करोबार किया जाता था।जनपद के तेजतर्रार एस पी अरविंद चतुर्वेदी की कायाकल्प योजना ने यहाँ के ग्रामीणों की जीवनशैली बदल दी।इतना ही नही यहाँ पर अब ग्रामीणों द्वारा शहद एवं मधुमक्खी पालन का व्यवसाय किया जा रहा है। एस.पी.बाराबंकी के र्निदेशानुसार इसी मुहिम मे जनपद के सभी कोतवाली एवं थानों में चैन पुरवा ग्राम पंचायत में र्निमित मिट्टी के दिए को सभी कोतवाली प्रभारी निरीक्षकों को सेल एवं ग्रामीणों को मोटिवेशन करने का आदेश है।आर एस घाट कोतवाल सच्चिदानंद राय से मिट्टी के दिये प्राप्त करते ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर बाबा एवं वीरू गुप्ता अन्य लोग अपने ऑर्डर के लिए संपर्क करें आदरणीय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट.मो.9454403073
रिपोर्टर दीपक कुमार वर्मा