प्रदेश की खबरें
प्रयागराज। एमएलसी वासुदेव यादव ने किया क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण
कोराव प्रयागराज
समाजवादी पार्टी के एमएलसी वासुदेव यादव ने कोरांव विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष सपा कोरांव/भा0 कि0 यू0 के प्रदेश उपाध्यक्ष/सदस्य जिला पंचायत प्रयागराज ललन सिंह पटेल, पुर्व प्रमुख कोरांव रामानुज यादव, सहादत अली, मेहताब खान, रामदेव निडर, सुशील यादव आदि कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामपाल यादव का आकस्मिक निधन होने पर उनके पैतृक आवास पहुँच शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और पार्टी द्वारा परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया वही समाजवादी पार्टी के प्रथम जिला महासचिव अमर बहादुर सिंह एडवोकेट व पुर्व प्रमुख प्रतिनिधि कोरांव सोमदत्त सिंह पटेल का स्वास्थ्य खराब होने पर उनके आवास पर पहुँच कर हालचाल लिया उसके बाद क्षेत्रीय दौरा कर किसानों से मुलाकात कर हालचाल लेते हुए क्षेत्र की समस्याओं को जाना और उन्होंने क्रय केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वहां पर ताला लटकते हुए मिला वहीं पर किसानों के द्वारा यह कहा गया कि हम लोग धान की तौल कराने के लिए परेशान हैं लेकिन केंद्रों पर बिचौलियों का ही बोलबाला है जिससे किसानों की धान की खरीदारी नहीं हो पाती है क्रय केंद्र पर लगा बैनर सक्षम अधिकारियों के नंबर लगाने से नंबर कभी लगता ही नहीं जिससे किसान परेशान हैं धान खरीदारी का समय आ गया है लेकिन क्रय केंद्र बंद पड़े हैं क्रय केंद्रों पर जबरदस्त दलाली होती है जिससे जो काश्तकार किसान हैं वह परेशान होते हैं उनकी धान बिक नहीं पाती है वही पर विधानसभा अध्यक्ष और किसानों के जुझारू नेता ललन सिंह पटेल ने कहा कि किसानों की मूल समस्या है किसान धान पैदा करते हैं लेकिन बेच नही पाते हैं जो कि यमुनापार क्षेत्र धान का कटोरा कहा जाता है किसान इतनी कठिनाइयों से अनाज पैदा करता है इतनी महंगाई से दवा खरीद कर समय समय पर फसल को बचाने के लिए छिड़काव करता रहता है लेकिन फसल तैयार होने पर बिचौलियों की वजह से बेच नहीं पाता है उन्होंने यह भी कहा कि सूबे की सरकार सत्ता में आने के पहले कही थी कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे लेकिन अपने कहे गए बातों से खरी नहीं उतरी सूबे की सरकार हर बातों पर ना फेल होती जा रही है वही किसानों को भरोसा दिया की अगर तत्काल धान खरीद करने की समुचित व्यवस्था नहीं होती तो मै किसानों के साथ संघर्ष करने के लिए तैयार रहुंगा! क्रय केंद्रों के निरीक्षण के दौरान भा0 कि0 यू0 के युवा मंडल अध्यक्ष व मंडल मीडिया प्रभारी प्रयागराज अनिल कुमार मौर्य भी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज शर्मा यमुनापार-प्रयागराज
2020-11-09 10:19 pm