बाजार शुक्ल।अमेठी-संगठन की मजबूती को लेकर समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा अभियान चलाकर समाजवादी पार्टी बूथ कमेटियों के गठन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष हनुमान बक्स पासी द्वारा क्षेत्र के गांवों में बूथों पर जा-जाकर सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सपा बूथ कमेटियों का गठन किया जा रहा है। साथ ही सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती व आगामी विधानसभा चुनाव 2022को लेकर व्यापक चर्चा भी कर रहे हैं। साथ ही सपा जगदीशपुर निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष हनुमान बक्स पासी ने बताया कि माँझगाँव,दक्खिन गांव क्यार, पूरे लोहाँगी, शिवली, मनिकापुर, पूरे लाला, आदि गांवों में जाकर शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के क्रम में सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर ,सपा की बूथ कमेटियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को बूथ की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। अन्य बूथ कमेटियों के गठन का कार्य चल रहा है। इस अवसर पर निवर्तमान विधानसभा उपाध्यक्ष हाजी मोबीन सोलंकी, सपा ब्लाक अध्यक्ष राजभवन पाल, प्रमोद यादव साहिल, राजकुमार यादव, अनिल प्रजापति, सारिक परवेज़, सोनू आदि मौजूद रहे।