डीडीयू नगर।संस्कार भारती नगर इकाई पं दीनदयाल नगर की रविवार को नगर अध्यक्ष सतीश जिन्दल की अध्यक्षता में नगर के एक होटल में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी दिपावली के एक दिन पूर्व छोटी दीपावाली पर दीपोत्सव के माध्यम से मिलन समारोह मनाये जाने के बारे में विस्तार से विमर्श किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान किये । बैठक में कमलेश तिवारी जी को इकाई का मुख्य मीडिया प्रमुख व श्वेता सिध्दिदात्री जी को सह मातृ शक्ति प्रमुख बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता सतीश जिंदल व संचालन सुरेश अकेला किया तथा धन्यवाद ज्ञपन डॉ मनोज सिंह ने दिया। बैठक में प्रमुख रूप से अनिता कुशवाहा, सुरेश गुप्ता, सुधीर भास्कर पांडेय, श्वेता सिध्दिदात्री,कमलेश तिवारी, सुनील केशरी, मारुति नंदन, रवि प्रसाद, वैजनाथ चक्रवर्ती, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।